साप्ताहिक बाजार का विकास

सिलोड का साप्ताहिक बाजार मशहूर है । नजदीक के ६० कि.मी. के दायरे में सबसे बड़ा बाजार यही होता है । मौजूदा बाजार में खरीदारी करने और बेचने वालों को कम जगह मिल रही है । पुरे शहर में बाजार के दिन गतिरोध होता है । इसी लिए यह साप्ताहिक बाजार वह से हटाकर नए विकास योजना के अंतर्गत सर्वे नं. १२२, १२३ में ५ एकड़ जगह पर आरक्षण को मंजूरी मिली है । यहाँ पर साप्ताहिक बाजार का विकास होकर
पार्किंग , बिजली, धरम काटा जैसी सुविधाएँ दी जाएँगी ।

प्रमुख परियोजना, वित्त आयोग और नगर उत्थान योजना के अंतर्गत तक़रीबन ५० लाख का खर्च किया जायेगा ।

DSC_7326

DSCN0828

Picture3

Bhaji-Mandai

6IdwGnx5-eYi0ES6nndB

MCYLparking