पूर्णा पर करेंगे ७ अत्याधुनिक बैराज का काम, नदी में पैदल चलकर राज्यमंत्री अब्दुल सत्तार साहब समेत अधिकारियों ने किया सर्वेक्षण |

सिंचन क्षेत्र में वृद्धी होकर तहसिल के किसानों को समृद्ध बनाने के उद्देश्य से पूर्णा नदी पर बैराज के निर्माण को लेकर अंतिम सर्वेक्षण किया गया | राजस्व और ग्रामीण विकास राज्यमंत्री ना. अब्दुल सत्तार साहब ने अधिकारियों और पदाधिकारीयों के साथ भवन से किराला, खोडकाईवाडी तक छह किमी लंबे नदी क्षेत्र में पैदल चलकर बैराज के लिएं निर्धारित स्थल का निरीक्षण किया | बैराज का काम पुरा होणे के बाद लगभग तैतीस किलोमीटर पाणी रोकने से सिंचित क्षेत्र में लगभग 54 प्रतिशत कि वृद्धी होगी इससे किसान आत्महत्याओं को रोकने में मदद मिलेगी|