विभिन्न कार्यक्रमोंकी तस्वीरें|

सिल्लोड-सोयगांव के विकास कांमो के लीए करोडो रूपयों के विकास कामों को निधी मंजूर करणे से मुख्यमंत्री एकनाथरावजी शिंदे साहबइनका पूर्व राज्यमंत्री अब्दुल सत्तार साहब और हजारो समर्थकों ने मुंबई के रवींद्र नाट्यमंदिर में भव्य अभिनंदन समारोह संपन्न हुआ | इस अवसर पर विधायक संदीपान भुमरे, विधायक बालाजी कल्याणकर, विधायक प्रकास आबेटकर, अब्दुल आमेर अब्दुल सत्तार आदी के साथ सिल्लोड-सोयगांव के हजारो पदाधिकारी, कार्यकताओं कि उपस्थिती थी|

 

राजस्व एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री अब्दुल सत्तार साहब को सिल्लोड – सोयगांव निर्वाचन क्षेत्र में शिवस्मारक, भीमपार्क स्थापित करने कि महत्वाकांक्षी योजना को मंजुरी देणे और विभिन्न तीर्थ क्षेत्रो के विकास के लिए राशी उपलब्ध कराने पर अखिल भारतीय अखाडा परिषद, जिले के प्रमुख देवस्थान व शिवशारदा शिक्षण प्रसारक मंडल कि और से जननायक पुरस्कार से सम्मानित किया गया | सिल्लोड के शिवशारदा शिक्षण प्रसारक मंडल के सचिव कृष्णा लहाने द्वारा आयोजित माता-पिता (कृतज्ञता) आभार समारोह के समापन अवसर पर राज्यमंत्री अब्दुल सत्तार साहब को संत-महंत ने यह पुरस्कार प्रदान किया|

राज्यमंत्री अब्दुल सत्तार साहब मित्रमंडल कि और से सिल्लोड में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था | इस अवसर पर राज्यमंत्री ना.अब्दुल सत्तार साहब और पूर्व राज्यमंत्री अर्जुन खोतकर इनकी प्रमुख उपस्थिती थी| इस इफ्तार पार्टी में सभी जातिधर्म के नागरिक शामिल हुए थे | प्रति में सामाजिक एकता कि मिसाल दिखाई दे रही थी |  इस वक्त जिल्हाधिकारी सुनील चव्हाण, विशेष पुलिस महानिरीक्षक मल्लिकार्जुन प्रसन्ना, ग्रामीण पुलिस अधिक्षक मनिष कलवानिया, युवानेते अब्दुल समीर आदी के साथ पदाधिकारी एवं कार्यकर्तो कि उपस्थिती थी |

सिंचन क्षेत्र में वृद्धी होकर तहसिल के किसानों को समृद्ध बनाने के उद्देश्य से पूर्णा नदी पर बैराज के निर्माण को लेकर अंतिम सर्वेक्षण किया गया | राजस्व और ग्रामीण विकास राज्यमंत्री ना. अब्दुल सत्तार साहब ने अधिकारियों और पदाधिकारीयों के साथ भवन से किराला, खोडकाईवाडी तक छह किमी लंबे नदी क्षेत्र में पैदल चलकर बैराज के लिएं निर्धारित स्थल का निरीक्षण किया | बैराज का काम पुरा होणे के बाद लगभग तैतीस किलोमीटर पाणी रोकने से सिंचित क्षेत्र में लगभग 54 प्रतिशत कि वृद्धी होगी इससे किसान आत्महत्याओं को रोकने में मदद मिलेगी|

नगर परिषद द्वारा सिल्लोड शहर के मुख्य मार्ग पर छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रवेश द्वार पर छत्रपति शिवाजी महाराज के भव्य प्रतिमा कि स्थापना की। इस समय शहर आतिशबाजी और जय भवानी, जय शिवाजी के उद्गोष से गुंजता रहा । इस अवसर पर शहर में छत्रपति शिवाजी महाराज के भव्य प्रतिमा कि शोभायात्रा निकाली गई । राजस्व एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री अब्दुल सत्तार साहब ने महाराजा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शोभायात्रा निकाली गई |  इस दौरान बड़ी संख्या में शिव प्रेमी मौजूद थे ।

 

राजस्व और ग्रामीण विकास राज्यमंत्री ना. अब्दुल सत्तार साहब की पहल पर  सोयगांव तहसिल के फर्दापूर में अजंता गुफा परिसर में भव्य शिवस्मारक और भीमपार्क स्थापित किया जाएगा । राज्यमंत्री अब्दुल सत्तार साहब ने संबंधित अधिकारियों को शिवस्मारक और भिमपार्क का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं. विश्व प्रसिद्ध अजंता गुफाओं के तल पर सिल्लोड और सोयगांव तहसिल के फर्दापूर में छत्रपति शिवाजी महाराज और भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक के लिये महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम ने  20 एकड़ भूमि को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी है | इस काम के लिए साइट की पहचान कर ली गई है और जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा।

 

राजस्व और ग्रामीण विकास राज्यमंत्री ना. अब्दुल सत्तार साहब की पहल पर सिल्लोड तालुका में शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने और कपास उत्पादकों की उपज का उचित मूल्य प्राप्त करने के लिए नॅशनल सहकारी कताई मिल परियोजना की स्थापना सिल्लोड में की जाएगी । कैबिनेट बैठक में विशेष मदत के रूप में 81 करोड़ रुपये के सरकारी अनुदान के लिए कताई मिल का चयन किया गया है।

राजस्व एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री अब्दुल सत्तार साहब का जन्मदिन विभिन्न सामाजिक आयोजनों के साथ मनाया गया। जन्मदिन के अवसर पर सामाजिक गतिविधियों के तहत सिल्लोड में आयोजित रक्तदान शिविर और सर्वरोगनिदान शिविर को नागरिकों से भारी प्रतिक्रिया मिली। शिविर में उपनगराध्यक्ष अब्दुल समीर सहित कुल 251 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, जबकि 5,000 नागरिकों ने नि:शुल्क शिविर का लाभ उठाया । इस अवसर पर राज्य मंत्री अब्दुल सत्तार साहब को विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक, संगठनो के पदाधिकारी एवं समर्थको ने जन्मदिन कि शुभकामनाएं दि।

राजस्व और ग्रामीण विकास राज्यमंत्री ना. अब्दुल सत्तार साहब के जन्मदिन के उपलक्ष में  महाराक्तदान शिविर, मोफत नेत्र जांच व शल्यक्रिया शिविर, जरूरतमंदों को अनाज का वितरण, निवृत्ति महाराज इन्दुरिकर इनका कीर्तन जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था| जन्मदिन पर बधाई देने के लिए दिनभर विभिन्न दलों, संगठनो, कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने कोरोना संक्रमण के नियमो का पालन कर शुभेच्छाए दी|

आगामी नगरपंचायत और ग्राम पंचायत चुनावों के साथ-साथ पार्टी के संगठनात्मक गठन  के लिए सिल्लोड के शिवसेनाभवन में शिवसेना के पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में, शिवसेना नेता चंद्रकांत खैरे साहब, राजस्व और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ना. अब्दुल सत्तार साहब, शिवसेना जिला प्रमुख नरेंद्र त्रिवेदी साहब इनकी प्रमुख उपस्थिती थी।

करंजा जेट्टी, रेवास जेट्टी में निर्माण का निरीक्षण और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण के साथ किसानों और मछुआरों की समस्याओं को जानने के लिए राजस्व और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ना.अब्दुल सत्तार साहब ने कोंकण का दौरा किया। इस बीच, मंत्री ना. उदय सामंत और ना.अब्दुल सत्तार साहब ने जगद्गुरु रामानंदाचार्य श्री नरेंद्र महाराज इनकी श्रीक्षेत्र नानीज धाम में भेट ली |

मराठवाड़ा में भारी बारिश से प्रभावित नुकसान का राज्य के राजस्व, ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ना. अब्दुल सत्तार साहब ने खेत के  बांध पर जाकर  जायजा लिया । इस समय मौजूद किसानों से नुकसान की जानकारी लेकर उन्होंने गवाही दी कि सरकार किसानों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ काम कर रही है और सरकार किसानों के पीछे मजबूती से खड़ी है। उन्होंने यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि कोई भी क्षतिग्रस्त फसल पंचनामा से वंचित न रहे। इस अवसर पर शिवसेना के पदाधिकारी और किसानों की  उपस्थिती थी।

पालक मंत्री ना. अब्दुल सत्तार साहब ने धुले जिले में भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया ।   तदनुसार, पालक मंत्री ना. अब्दुल सत्तार साहब की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में “मेरा परिवार मेरी ज़िम्मेदारी “, “महाराजस्व  अभियान” और “लगातार बारिश से हुए फसल के  नुकसान”  की समीक्षा की ।

राजस्व और ग्रामीण विकास राज्यमंत्री ना. अब्दुल सत्तार साहब कोरोना अवधि के दौरान मदतकार्य करते हुए कोरोना से संक्रमित हुए । उन्होंने कोरोना को सफलतापूर्वक हराया । उसके बाद, विकास कार्यों के लिए निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न गाँवों को लगभग 51 करोड़ रुपये की निधि मंजूर की । इस अवसर पर, जैसे ही अब्दुल सत्तार साहब विकास कार्यों के उद्घाटन के लिए निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न गाँवों में पहुँचे, नागरिकों ने उनको घोड़े पर बैठाकर और शक्कर तुला कर अनोखे तरीके से उनका स्वागत किया ।

भारी बारिश से प्रभावित फसलों की समीक्षा के लिए राजस्व और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री नामदार अब्दुल सत्तार साहब ने जिले में दौरे का आयोजन किया था। इस समय कन्नड़ में समीक्षा बैठक के बाद ना. अब्दुल सत्तार साहब द्वारा फसलों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सांसद इम्तियाज जलील, शिवसेना विधायक उदयसिंह राजपूत, जिलाधिकारी सुनील चव्हाण, आदिसह किसानों की उपस्थिती थी।

शिवसेना के सदस्य पंजीकरण का उद्घाटन राज्य के राजस्व और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ना. अब्दुल सत्तार साहब और शिवसेना के जिला प्रमुख तथा विधायक अंबादास दानवे इनके शुभ हाथो सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर शिवसैनिको की बड़ी संख्या में उपस्थिती थी।

राजस्व और ग्रामीण विकास राज्यमंत्री ना. अब्दुल सत्तार साहब इनके प्रयासो से ग्रामविकास विभाग द्वारा  सिल्लोड-सोयगाँव विधानसभा क्षेत्र में लगभग 51 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास  कामों को मंजूरी मिली हैं। राज्य मंत्री ना. अब्दुल सत्तार साहब, विधायक अंबादास दानवे एवं अन्य मान्यवरों के शुभहाथों सोयगांव तहसील के विभिन्न गांवों में इन कार्यों का उद्घाटन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर गाँवकरीओं के साथ शिवसैनिको की उपस्थिति थी |

धुले में सरकारी मेडिकल कॉलेज यानी डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में 50 और 60 , शिरपुर में 50,  मनपा द्वारा संयुक्त रूप से जिला सामान्य अस्पताल में  60,  और जवाहर मेडिकल फाउंडेशन इस मेडिकल कॉलेज में 100  ऐसे कुल 320 ऑक्सीजन बेड का उद्घाटन और  बाल विकास योजनाओं के लिए महिला और बाल विकास भवन का ऑनलाइन शुभारंभ पालक मंत्री तथा राजस्व और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ना. अब्दुल सत्तार साहब के हाथों सम्पन्न हुआ।

धुले जिले के पालक मंत्री तथा राजस्व, ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ना. अब्दुल सत्तार साहब ने धुले के जिला कलेक्टर कार्यालय में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद, पालक मंत्री ना. अब्दुल सत्तार साहब ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाषण दिया। उसके बाद, कोविड वारियर्स के साथ-साथ विभिन्न विभागों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को पालक मंत्री अब्दुल सत्तार साहब द्वारा सम्मानित किया गया।

धुले जिले में कोरोना के प्रसार को रोकने और मृत्यु दर को शून्य करने के लिए प्रभावी उपाययोजना करने के लिए धुले जिला पालक मंत्री तथा राजस्व और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ना.अब्दुल सत्तार साहब की उपस्थिति में जिला अधिकारी कार्यालय के नियोजन सभागृह में कोरोना की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित पालकमंत्री ना.अब्दुल सत्तार साहब, अधिकारी और पत्रकार।

राजस्व और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री अब्दुल सत्तार साहब के निर्देशन में और नगराध्यक्षा राजश्री निकम और उपनगराध्यक्ष अब्दुल समीर इनके मार्गदर्शन में सिल्लोड नगर परिषद द्वारा COVID -19 के तहत नागरिकों को मुफ्त इलाज मिल सके इसलिए शहर के गणेश कॉलनी क्षेत्र में नागरिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बुखार केंद्र ( Fever Center ) स्थापित किया गया । इस केंद्र का उद्घाटन मंगलवार (दि.11) को नगराध्यक्षा राजश्री निकम और उपविभागीय अधिकारी ब्रिजेश पाटिल इनके हाथों सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर शिवसेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कर्नाटक के बेलगाव जिले के मनगुत्ती गांव से छत्रपती शिवाजी महाराज का पुतला हटाए जाने पर महाराष्ट्र और कर्णाटक सहित देश में छत्रपति के अनुयायियों में गुस्से की लहर दौड़ गई है| सिल्लोड में राजस्व और ग्रामीण विकास राज्यमंत्री अब्दुल सत्तार साहब के मार्गदर्शन में शिवसेना की और से डॉ.बाबासाहेब आम्बेडकर चौक में रास्ता रोको आन्दोलन कर कर्णाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा की प्रतिमात्मक तस्वीर को चप्पले मारकर विरोध दर्शाया गया| इस अवसर पर शिवसेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे इनकी जयंती और लोकमान्य बाल गंगाधर टिळक इनको पुण्यतिथि के अवसर पर राजस्व और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री अब्दुल सत्तार साहब इनके जनसंपर्क कार्यालय सेना भवन में अभिवादन किया गया। इस अवसर पर शिवसेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री उद्धवजी ठाकरे साहबके जन्मदिन के अवसर पर राजस्व और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ना. अब्दुल सत्तार साहब के संकल्प और सुझाव के अनुसार और युवा नेता अब्दुल समीर इनके मार्गदर्शन में, कोरोना वायरस के बढते प्रकोप से  सिल्लोड सोयगांव निर्वाचन क्षेत्र में कोविड योद्धाओं और नागरिकों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए तालुका शिवसेना कि और से तहसील कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों में जोशिंदा काढा वितरण का शुभारंभ संपन्न हुआ।

कोरोना के बढ़ते प्रचलन को देखते हुए सिल्लोड तहसिल में मंगरूळ  फाटा में सलीममीया मदरसा और शिवना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उभारे कोविड केअर सेंटर का उद्घाटन करते समय राजस्व और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री अब्दुल सत्तार साहब और उपस्थित पदाधिकारी।

औरंगाबाद जिले में कोरोना की वर्तमान स्थिति और उपाय योजना करने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय में जिले के  पालक मंत्री ना. सुभाष देसाई साहब और स्वास्थ्य मंत्री ना. राजेश टोपे साहब की प्रमुख उपस्थिति में समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी । बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इस अवसर पर उपस्थित राजस्व और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ना. अब्दुल सत्तार साहब ।

अजंता में, राज्य मंत्री ना. अब्दुल सत्तार साहब ने मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों से अजंता गांव सहित तालुका में कोरोना वायरस का जायजा लिया । इसके बाद उन्होंने अजंता के ग्रामीण अस्पताल में कोविड सेंटर को भेट देकर निरीक्षण  किया ।

पिछले दो दिनों में सिल्लोड तहसील के अजंता गांव में  13 नए कोरोना मरीज निकले| अजंता में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए एहतियात के तौर पर राज्यमंत्री ना. अब्दुल सत्तार साहब के निर्देशन में शिवसेना और युवा सेना की ओर से पूरे अजंता गांव को कीटाणुरहित करने के लिए हाइपोक्लोराइड और धुएं का छिड़काव किया गया। इस परियोजना का उद्घाटन सोमवार (6 दिसंबर) को अजंता गांव के गांधी चौक इलाके में राज्यमंत्री अब्दुल सत्तार साहब के हातों से हुआ।

हरित क्रांति के प्रणेता मा. मुख्यमंत्री  स्व. वसंतराव नाइक जयंती के अवसर उनके प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित कर अभिवादन किया| इस अवसर पर राजस्व और ग्रामीण विकास राज्यमंत्री ना.अब्दुल सत्तार साहब, जिलाधिकारी उदय चौधरी, जि.प. मुख्याधिकारी मंगेश गोंदवले, युवानेते अब्दुल समीर, मौजूद थे |

औरंगाबाद के ग्रामीण भाग में कोरोना का बढ़ता प्रकोप और उसपे उपाय करने हेतु राजस्व और ग्रामीण विकास राज्यमंत्री ना. अब्दुल सत्तार साहब कि अध्यक्षता में सिल्लोड के शेवंताबाई मंगल कार्यालय में सिल्लोड-सोयगांव तालुका की संयुक्त समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई| इस अवसर पर  जिलाधिकारी उदय चौधरी, पोलीस अधीक्षक मोक्षदा पाटील,  जि.प.के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मंगेश गोंदवले, और  अन्य अधिकारी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे|

देश के पूर्व रक्षा राज्यमंत्री और धुले जिले के मा. खा. सुभाष भामरे साहब को संसद पटू पुरस्कार से सम्मानित किया गया, इसलिये उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित करते हुए राजस्व, ग्रामीण विकास राज्य मंत्री तथा धुले जिले के पालक मंत्री ना. अब्दुल सत्तार साहब.

कोरोना वायरस के बारे में मौजूदा स्थिति पर चर्चा करने और इसके खिलाफ उपायों की योजना बनाने के लिए धुले में समीक्षा बैठक में भाग उपस्थित  राजस्व, ग्रामीण विकास राज्य मंत्री और धुले जिले के संरक्षक मंत्री ना. अब्दुल सत्तार साहब।

धुले में समीक्षा बैठक से पहले कलेक्टर कार्यालय में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए विभिन्न उपायों सहित जिले के जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के विचारों को जाणते हुए राजस्व, ग्रामीण विकास राज्य मंत्री और धुले जिले के पालक मंत्री ना. अब्दुल सत्तार साहब।

पांच स्कूली छात्राओं के एक झील में डूबने के कारण, राज्य मंत्री अब्दुल सत्तार साहबने तलेगांव वाडी का दौरा कर शोक संवेदना भेट दि और मृत लड़कियों के परिवारों को प्रती 20,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी। और सरकार से मदद दिलाने का वादा किया।

राज्यमंत्री अब्दुल सत्तार साहब के निर्देशानुसार, शिवसेना ने निर्वाचन क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण भागोमें दूसरे चरण में जरूरतमंदों और गरीबों को भोजन और किराणा किट वितरित करते हुए  शिवसेना पदाधिकारी।

यूपीएल स्प्रेयर का उपयोग शहर में हाइपोक्लोराइड के छिड़काव के लिए किया गया था। इस अवसर पर उपस्थित राज्यमंत्री अब्दुल सत्तार साहब।

ना.अब्दुल सत्तार ने खुद फायर ब्रिगेड की एक बंदूक और फिर ट्रैक्टर से हाइपोक्लोराइड का छिड़काव  कर, नगर परिषद के शहर निर्जंतुकीकरण  उपक्रम कि शुरूवात की।

शहर निर्जंतुकीकरण के लिए हाइपोक्लोराइड और धूर फुआरणी  अभियान का उद्घाटन करते राज्य मंत्री अब्दुल सत्तार साहब।

सेना भवन में शिवसेना की वर्षगांठ के अवसर पर अभिवादन करते हुए राज्य मंत्रीअब्दुल सत्तार साहब, युवानेते अब्दुल समीर,  नगराध्यक्षा राजश्री निकम, शिवसेना उपजिल्हा प्रमुख रघुनाथ चव्हाण, शिवसेना तालुका प्रमुख किशोर अग्रवाल, दिलीप मचे, डॉ. दत्ता भवर. ।

धनवंतरी डॉक्टर्स एसोसिएशन की ओर से न.प. कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण उपक्रम के उद्घाटन अवसर पर युवा नेते  अब्दुल समीर साहब ।

ना. आदित्यजी  ठाकरे इनके जन्मदिन अवसर पर सिल्लोड में वृक्षारोपण करते हुए युवा नेते अब्दुल समीर साहब, मराठवाड़ा कॉलेज कक्ष प्रमुख ऋषिकेश प्रदीप जैस्वाल, आदी।

नॅशनल एज्युकेशन सोसायटी एवं ना. अब्दुल सत्तार मित्र मंडल की ओर से सिल्लोड में गतसाल की तरह सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया था। इस सामूहिक विवाह समारोह में 200 जोड़ों का विवाह हुआ। इस अवसर पर राज्य मंत्री अब्दुल सत्तार साहब उपस्थित थे।

बारिश से हुए नुकसान का निरीक्षण करते राज्य मंत्री अब्दुल सत्तार साहब।

राज्यमंत्री अब्दुल सत्तार साहब ने निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया और किसानों से उनकी समस्याए जानी।

कोरोना वायरस के संदर्भमें औरंगाबाद जिला परिषदमें राज्यमंत्री अब्दुल सत्तारजीने जायजा बैठक ली

 

कोरोना वायरस के संदर्भमें मुख्यमंत्री उद्धवजी ठाकरे साहबसे वीडियो कॉन्फरन्ससे संवाद साधते हुए राज्यमंत्री अब्दुल सत्तारजी और मंत्री भुमरे साहब

 

कोरोना संकट की परिस्थितियोमे गरीबोंको खाना,साबुन और मास्क का वितरण करते हुए राज्यमंत्री अब्दुल सत्तारजी |

 

 

राज्यमंत्री अब्दुल सत्तारजी के हाथों सिल्लोड मे शिवभोजन योजना का शुभारंभ|

 

 

पालकमंत्री नामदार अब्दुल सत्तारजी के हाथों धुले मे शिवभोजन योजना का शुभारंभ|

 

 

 

धुलेमे परेड का आयोजन किया गया पालकमंत्री अब्दुल सत्तार और अन्य मान्यवर इस अवसरपर उपस्थित थे|

 

 

पालकमंत्री नामदार अब्दुल सत्तारजी के हाथों धुले मे ध्वजारोहण किया गया|

 

जिलाधिकारी कार्यालय धुलेमे जिला नियोजन समिती कि बैठक ली गई|

 

 

अमरावती जिला अधिकारी कार्यालय मे राज्यमंत्री नामदार अब्दुल सत्तारजीने आढावा बैठक ली|

 

 

राज्यमंत्री अब्दुल सत्तारजी के जन्मदिवसपर आँखो का ऑपरेशन कीए गए मरीजोंको ब्लैंकेट का वितरण किया गया, इस अवसरपर राज्यमंत्री अब्दुल सत्तारजी और मान्यवर|

राज्यमंत्री नामदार अब्दुल सत्तारजी के जन्मदिन के अवसरपर सिल्लोड मे सबरोग निदान शिवीर (2020) का शुभारंभ किया गया |

 

 

युवा नेता अब्दुल समीर अब्दुल सत्तार के हाथों मरीजोको ब्लैंकेट वितरीत किए गए|

सिल्लोड-सोयगांव विधानसभा चुनाव में अब्दुल सत्तारजीने बडी जीत हासील कि इस अवसर पर सिल्लोड भव्य एक रैली आयोजित की गई थी।
 


अजंता मे आयोजित कॉर्नर बैठक को नागरीकोंका मिला प्रचंड प्रतिसाद|

 

सिल्लोड शहर मे प्रचंड सभा का आयोजन किया गया|

 

 

सोयगाव मे एकनाथ शिंदेजी कि सभा का आयोजन किया गया|

 

 

शिवसेना-भाजपा- रासपा-रिपाई (अ) महागठबंधनके अधिकृत उम्मीदवार अब्दुल सत्तारजी के चुनाव प्रचार के लिए विधायक अंबादास दानवे के प्रमुख उपस्थिती मे विभिन्न गावोंमे सभा ली गई|

 

 

शिवसेना-भाजपा- रासपा-रिपाई (अ) महागठबंधनके अधिकृत उम्मीदवार अब्दुल सत्तारजी के चुनाव प्रचार के लिए सिल्लोड मे शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धवजी ठाकरेने सभा ली|

 

विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखील करने के आखरी दिन शिवसेना-भाजपा- रासपा-रिपाई (अ) महागठबंधनके अधिकृत उम्मीदवार अब्दुल सत्तारजी ने हजारों शिवसैनिकोंके उपस्थिती मे अपना नामांकन भर दिया|

 

पानी की समस्या और किसानोंके पशुओंके लिए चारा शिवीर शुरू करने हेतू सिल्लोड तहसील के गोळेगाव  मे विधायक अब्दुल सत्तारजीने १० मई २०१८ को भेट दी, उस घटना कि यह कुछ तस्वीरें|

 

पानी की समस्या और किसानोंके पशुओंके लिए चारा शिवीर शुरू करने हेतू सिल्लोड तहसील के धोत्रा मे विधायक अब्दुल सत्तारजीने १० मई २०१८ को भेट दी, उस घटना कि यह कुछ तस्वीरें|

 

पानी की समस्या और किसानोंके पशुओंके लिए चारा शिवीर शुरू करने हेतू सिल्लोड तहसील के भवन मे विधायक अब्दुल सत्तारजीने १० मई २०१८ को भेट दी, उस घटना कि यह कुछ तस्वीरें|

 

पानी की समस्या और किसानोंके पशुओंके लिए चारा शिवीर शुरू करने हेतू सिल्लोड तहसील के शिवना मे विधायक अब्दुल सत्तारजीने १० मई २०१८ को भेट दी, उस घटना कि यह कुछ तस्वीरें|

 

 

पानी की समस्या और किसानोंके पशुओंके लिए चारा शिवीर शुरू करने हेतू सिल्लोड तहसील के पिंपळदरी  मे विधायक अब्दुल सत्तारजीने १० मई २०१८ को भेट दी, उस घटना कि यह कुछ तस्वीरें|

 

 

पानी की समस्या और किसानोंके पशुओंके लिए चारा शिवीर शुरू करने हेतू सिल्लोड तहसील के लिहाखेडी  मे विधायक अब्दुल सत्तारजीने १० मई २०१८ को भेट दी, उस घटना कि यह कुछ तस्वीरें|

 

 

पानी की समस्या और किसानोंके पशुओंके लिए चारा शिवीर शुरू करने हेतू सिल्लोड तहसील के खुपटा  मे विधायक अब्दुल सत्तारजीने १० मई २०१८ को भेट दी, उस घटना कि यह कुछ तस्वीरें|

 

 

पानी की समस्या और किसानोंके पशुओंके लिए चारा शिवीर शुरू करने हेतू सिल्लोड तहसील के हलदा  मे विधायक अब्दुल सत्तारजीने १० मई २०१८ को भेट दी, उस घटना कि यह कुछ तस्वीरें|

 

 

पानी की समस्या और किसानोंके पशुओंके लिए चारा शिवीर शुरू करने हेतू सिल्लोड तहसील के पलशी  मे विधायक अब्दुल सत्तारजीने ९ मई २०१८ को भेट दी, उस घटना कि यह कुछ तस्वीरें|

 

 

पानी की समस्या और किसानोंके पशुओंके लिए चारा शिवीर शुरू करने हेतू सिल्लोड तहसील के देऊळगाव बाजार  मे विधायक अब्दुल सत्तारजीने ९ मई २०१८ को भेट दी, उस घटना कि यह कुछ तस्वीरें

 

 

पानी की समस्या और किसानोंके पशुओंके लिए चारा शिवीर शुरू करने हेतू सिल्लोड तहसील के बोरगाव बाजार  मे विधायक अब्दुल सत्तारजीने ९ मई २०१८ को भेट दी, उस घटना कि यह कुछ तस्वीरें

 

 

पानी की समस्या और किसानोंके पशुओंके लिए चारा शिवीर शुरू करने हेतू सिल्लोड तहसील के आमठाणा  मे विधायक अब्दुल सत्तारजीने ९ मई २०१८ को भेट दी, उस घटना कि यह कुछ तस्वीरें

 

 

पानी की समस्या और किसानोंके पशुओंके लिए चारा शिवीर शुरू करने हेतू सिल्लोड तहसील के घाटनांद्रा  मे विधायक अब्दुल सत्तारजीने ९ मई २०१८ को भेट दी, उस घटना कि यह कुछ तस्वीरें

 

 

पानी की समस्या और किसानोंके पशुओंके लिए चारा शिवीर शुरू करने हेतू सिल्लोड तहसील के उंडणगाव मे विधायक अब्दुल सत्तारजीने ८ मई २०१८ को भेट दी, उस घटना कि यह कुछ तस्वीरें

 

 

विधायक अब्दुल सत्तारजी ने औरंगाबा लोकसभा सीट के लिए लड़ना चाहिए याफिर नहीं यह फैसला लेने के लिए औरंगाबाद के आमखास मैदान में समर्थकोंका मेलावा आयोजित किया था। आमखास मैदान में आयोजित समर्थक मेलावे  की यह कुछ तस्वीरें।

   

   

   

 

सिल्लोड में १ दिसंबर २०१८ से नागरिकोंकी  समस्या जगह पर हल करने हेतु विधायक आपके द्वार अभियान का आयोजन किया गया है| इस अवसर की यह कुछ तस्वीरें।

एल्गार  यात्रा कीशुरुवात औरंगाबाद के क्रांति चौक से की गई, इस अवसर की यह कुछ तस्वीरें |

सिल्लोड के नैशनल एज्युकेशन सोसायटी के ओर से सामूहिक विवाह (इज्तेमाई शादियाँ २०१८) का आयोजन किया गया| इस सामूहिक विवाह समारोह में ५५५ जोडोंका विवाह संपन्न हुआ| इस सामुदायिक विवाह समारोह में विधायक अब्दुल सत्तारजी सहित और भी मान्यवर उपस्थित थे, इस सामुदायिक विवाह की कुछ तस्वीरें

औरंगाबाद में विधायक अब्दुल सत्तारजी नेतृत्वमें आयोजित कांग्रेस की ओर से निकला गया मोर्चा की यह तस्वीरें

1234

सिल्लोड नगरपालिका के नगराध्यक्ष पद के लिए युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अब्दुल समीर अब्दुल सत्तार  का निर्विरोध चयन किया गया| इस अवसर की यह कुछ तस्वीरें|

IMG-20160905-WA0071IMG-20160905-WA0072

IMG-20160905-WA0073

औरंगाबाद में गांधी भवन कार्यालय में संपन्न हुई बैठक की तस्वीरें|

IMG-20160807-WA0104 IMG-20160807-WA0103

IMG-20160807-WA0106 IMG-20160807-WA0101

सिल्लोड तहसील मे सुखाग्रस्त किसान, खेत मजदूर तथा निराधारोंकी विविध मांगो के लेकर सिल्लोड तहसीलपर प्रचंड मोर्चा निकाला गया| इस अवसर पार तहसीलदार को विविध मांगो का ज्ञापन देते हुए युवक कॉंग्रेस के जिलाध्यक्ष अब्दुल समीर अब्दुल सत्तार, राष्ट्रीय सचिव ऋत्विज जोशी, जिलापरिषद अध्यक्ष श्रीराम महाजन व अन्य पदाधिकारी.

Youth Morcha-Sillod

युवक कांगेस की ओर से सिल्लोड में तहसील कार्यालय पर प्रचंड मोर्चा निकाला गया| इस अवसर पर जनसमुदाय को संबोधित करते हुए युवक कॉंग्रेस के जिलाध्यक्ष अब्दुल समीर अब्दुल सत्तार, मंचपर उपस्थित विधायक अब्दुल सत्तारजी,राष्ट्रीय सचिव ऋत्विज जोशी, जिलापरिषद अध्यक्ष श्रीराम महाजन व अन्य पदाधिकारी.

Youth Morcha-Sillod (5)Youth Morcha-Sillod (4)Youth Morcha-Sillod (3)Youth Morcha-Sillod (6)

महाराष्ट्र राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री तथा सांसद अशोकरावजी चव्हाण ने महाराष्ट्र कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पद का पदभार संभाल लिया, इस अवसर पर विधायक अब्दुल सत्तारजी और कांग्रेस पक्ष के अन्य मान्यवर उपस्थित थे|

Abdul Sattar

महाराष्ट्र कॉंग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान सांसद श्री अशोकरावजी चव्हाण की नियुक्ती की गई इस अवसर पर सांसद अशोकरावजी चव्हाण को सन्मानित करते हुए विधायक अब्दुल सत्तारजी और कॉंग्रेस पक्ष के अन्य मान्यवर|

DSC_3472DSC_3474DSC_3475DSC_3473

अजिंठा के आग में मृत बालक के परिजनों को व्यक्तिगत रूप से नगद पच्चास हजार रुपयोंकी मदद देते हुए विधायक अब्दुल सत्तारजी|

DSC_0065DSC_0064DSC_0060DSC_0055

विधायक अब्दुल सत्तारजी के हांथो वसई गाव में जलापूर्ति योजना क़िस्त २ के अंतर्गत काम का शुभारंभ संपन्न हुआ|

Inauguration of road

भव्य सबरोग निदान तथा मुफ़्त शल्यचिकित्सा और कृत्रिम भिंगारोपण शिविर का उद्घाटन करते हुए विधायक  अब्दुल सत्तारजी और अन्य मान्यवर.

DSC_0072DSC_0060DSC_0061DSC_0076

विधायक अब्दुल सत्तारजी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित भव्य सर्वरोग निदान तथा मुफ्त शस्त्रक्रिया, कृत्रिम भिंगारोपण के शिविर को सिल्लोड मी अच्छा प्रतिसाद मिला| इस शिवीर के चलते छह हजार मरीजों की जांच की गई तथा ११५ से भी अधिक मरीजोंको चश्मे का वितरण किया गया|

DSC_0069DSC_0066DSC_0553DSC_0230

सिल्लोड तहसील के शिवना गाव में आत्महत्या करने वाले किसान रमेश भागवत के परिजनों का विधायक अब्दुल सत्तारजी ने मुलाकात कर अपनी ओर से नकद आर्थिक मदद मुहैया कराई| इस समय उपविभागीय अधिकारी सी. एस. कोकणी, तहसीलदार राहुल गायकवाड और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे|

DSC_0386DSC_0389

जालना लोकसभा युवक कांग्रेस के अध्यक्ष अब्दुल समीर अब्दुल सत्तार के जन्मदिन के अवसर पर उपजिला ग्रामीण अस्पताल में मरीजोंको ब्लैंकेट और फल वितरित किये गए|

DSC_0214DSC_0217

विकलांग और मूकबधिर विद्यार्थियोंको जालना लोकसभा युवक कांग्रेस के अध्यक्ष अब्दुल समीर अब्दुल सत्तार के जन्मदिन के अवसर पर शालेय सामग्री और खाद्यान्न का वितरण किया गया|

DSC_0314DSC_0310

जालना लोकसभा युवक कांग्रेस के अध्यक्ष अब्दुल समीर अब्दुल सत्तार के जन्मदिन के अवसर पर रजालवाड़ी जिला परिषद पाठशाला के विद्यार्थियोंको शालेय सामग्री तथा स्वेटर वितरित किये गए|

DSC_0285DSC_0287

विट्ठल लोखंडे ने आत्महत्या करने के बाद लोखंडे परिवार पर संकट के बदल छा गए है| इस संकट के घडी में कांग्रेस पक्ष की ओर से लोखंडे परिवार को ५१ हजार रुपयों का निधि मदद के स्वरुप में दिया गया है| इस समय मानिकराव ठाकरे के साथ विधायक अब्दुल सत्तारजी, नितीन राऊतजी, नितीनजी पाटील पक्ष के अन्य सहकारी और नागरिक मौजूद थे

DSC_0398

 

विट्ठल लोखंडे के अचानक जाने से लोखंडे परिवार पर संकट के बदल छाये हुए है| इस समय लोखंडे परिवार को सबसे बड़ी जरुरत है मनोधैर्य बढाकर इस विपरीत परिस्थिति का सामना करने की, इस समय लोखंडे परिवार का मनोधैर्य बढाते हुए अब्दुल सत्तारजी, मानिकरावजी ठाकरे,नितिनजी राउत और इतर मान्यवर.

DSC_0395

 

परिस्थिती कैसी भी हो उसका मुकाबला तो हर हाल मे करना चाहिए, यही बात एक निराश किसान को समजाते हुए विधायक अब्दुल सत्तारजी, मानिकराव ठाकरे और अन्य कांग्रेस पक्ष के मान्यवर..प्यार से किसान के पीठ पर हाथ रखकर बातचित करने से यक़ीनन इस किसान का मनोधैर्य बढ़ गया होगा इसमें कोई संदेह नहीं|

DSC_0386

नगरपरिषद और उपजिला अस्पताल सिल्लोड की और से डेंगू, मलेरिया, बुखार इस बीमारी के प्रतिबंधात्मक उपाय के तहत और नगरिकोंके अच्छे स्वास्थ्य के लिए साथरोग जाँच अभियान’ की सुरुवात हो गयी है| इस समय नगरिकोंसे बातचीत करते हुए विधायक अब्दुल सत्तार और अन्य मान्यवर..!

सिल्लोड में मोर्चे को उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए विधायक अब्दुल सत्तार जी

सिल्लोड में भव्य मोर्चे में किसान और कार्यकर्ताओं के साथ विधायक अब्दुल सत्तारजी.

07 (1)
सिल्लोड-सोयगांव तहसील क्षेत्र में सूखे की परिस्थिती का जायजा लेने के लिए आयोजित किसानों के बैठक में बातचीत करते हुए अब्दुल सत्तार और मंचपर उपस्थित मान्यवर|