शिक्षा और स्विमींग पुल

शिक्षा का विकास
सिलोड नगर परिषद सीमा की एक से दस तक के सभी जिला परिषद स्कूलों को नगर परिषद नियंत्रण में लाया जायेगा जिस से स्कूलों पर प्रशासन का नियंत्रण रहेगा । इस से शिक्षा का स्तर भी ऊँचा होगा । इस माध्यम से शहर में हिंदी, मराठी , उर्दू और अंग्रेजी माध्यम के स्कूल बनाए जायेंगे ।

Students-taking-a-break-from-their-workshop-on-the-solar-system

स्विमींग पुल
राष्ट्रीय स्विमींग क्षेत्र में करियर करने की इच्छा रखने वाले , तैरना पसंद करने वाले एवं उत्तम स्वास्थ के लिए अनुकूल स्विमींग पूल बनाया जाएगा जिस में बालक पालक सभी को तैरने का प्रशिक्षण मिलेगा ।

इस के लिए वैशिष्ठ्यपुर्ण योजना, वित्त आयोग योजना से ४० लाख का खर्च होने की उम्मीद है ।

swimming-pool-1