शहर की सुंदरता

सुंदरता
सिलोड शहर की पूर्व दिशा में प्राकृतिक ऊँची जगह है । शासन के नए विकास डिजाईन में सर्वे नं २२ में गार्डन के लिए आरक्षित जगह है । इस जगह पर सुंदर और आँखो को ख़ुशी देने वाले फूल-पौधों और वृक्षों से भरपूर गार्डन का निर्माण किया जायेगा । सभी आरक्षित जगहों पर गार्डन बनाये जायेंगे जिन में शांत वातावरण , फूल-पौधे , बैठने की व्यवस्था और आकर्षक इलेक्ट्रिक स्याही जैसी सुविधाएँ होंगी ।

11

तालाब संवर्धन
शहर की प्रगति के लिए व्यक्तिगत स्वास्थ-कल्याण जरूरी है । शहर के नज़दीक ही प्राकृतिक टपकन तालाब है । इस तालाब के संवर्धन के लिए पूरी मदद देने का आश्वासन पर्यावरण मंत्री ना. संजय देवतले ने अपनी सिल्लोड यात्रा में दिया है । इस के अनुसार तालाब के संवर्धन के नज़रिये से यहाँ भव्य गार्डन, छोटे बच्चो के लिए पार्क, रनिंग ट्रैक, रात की नाव और इलेक्ट्रिक स्याही बनाएं जायेंगे ।
पर्यावरण विभाग, वित्तआयोग, शहरी रोजगार योजना अंतर्गत इस सुविधा को बनाने में १. ५ करोड़ तक का खर्च होने की उम्मीद है ।

21