राम-रहीम व्यापार संकुल

सिल्लोड शहर की नगर परिषद की इमारत के नज़दीक जानवरों के अस्पताल जगह का हस्तांतरण कर के वहां पर व्यापार संकुल के निर्माण को प्रशासन ने मंजूरी दी है । लगभग ढाई एकड़ की इस बड़ी जगह में बड़े शहरोँ के मॉल को मध्य नजर रखते हुए ‘राम-रहीम ‘ मार्केट नाम से ५०० दुकानों का भव्य संकुल निर्माण होगा । शहर के मुख्य भाग में इस संकुल निर्माण होने से रोजगार निर्माण और ग्राहकों को बाजार की उपलब्धि होगी । इसी के साथ प्रशासन के नए विकास डीजाईन के अनुसार दुकान केन्द्रों के लिए आरक्षित सर्वे क्र. १, १५१, १५३ में सुसज्जित व्यापार पैकेज का निर्माण किया जा सकता है । प्रमुख परियोजना, वित्तआयोग, एकात्मीक शहर विकास योजना, नगोरोत्थान योजनाओं के तहत लगभग ३० लाख का खर्च किया जायेगा ।

DSC_7206

सिल्लोड शहर की नगर परिषद की इमारत के नज़दीक जानवरों के अस्पताल जगह का हस्तांतरण कर के वहां पर व्यापार संकुल बनाया जायेगा और नगर परिषद सर्वे नं. ४३ में आधुनिक और सुविधा पूर्ण जानवरों का अस्पताल बनाया जायेगा ।