प्रकाशमय सिल्लोड

नगर परिषदे को लाखो रुपयों का बिजली का बील आता था . इतना ही नहीं शहर में रौशनी भी पूरी तरह से नहीं हो रही थी. ‘ऊर्जा संवर्धन समय की जरूरत’ इसे ध्यान में रखते हुए मा. आ. अब्दुल सत्तार जी के प्रयत्नो से पूर्व मुख्यमंत्री ना. पृथ्वीराज चव्हाण जी ने सिल्लोड़ शहर को प्रकाशमय करने के लिए १ करोड़ रुपयों की मदत की.

इस विशिष्ट योजना निधि के अंतर्गत सिल्लोड़ शहर में सोडीयम व्हेपर लॅम्प हटा कर, १००% सौर ऊर्जा पर चलने वाले बल्ब लगाये गए है
इसीके साथ मंदिर, मस्जिद , स्मशानभूमी, कब्रस्तान इत्यादि सभी जगहों पर रौशनी की गयी. शहर के हर चौराहे में अधिक रौशनी के बल्ब लगाकर शहर की सुंदरता बढ़ाने का काम प्रगति पर है. शहर के अब्दलशाह नगर भाग में हरी मस्जिद व डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर पुतळा परिसराममें १२ लाख रुपये खर्च अकरके नए हायमस्ट लगाये गए है . १००% सौर ऊर्जा प्रणाली के कार्यान्वित होने से बिजली के बिल में ७५% बचत होकर लाखो रुपयो की सेविंग होगी। आज शहर के हर छोटे बड़े क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था है. डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर चौक, छत्रपती शिवाजी महाराज पुतळा व जामा मस्जिद परिसर, प्रियदर्शनी चौक, हरी मस्जिद , डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर पुतळा परिसर यहाँ पर हायमस्ट लगाने से सिल्लोड शहर प्रकाशमय हो गया है |

DSC_0198

DSC_0081

DSC_0088

DSC_0986

DSC_0988