स्वास्थ्य और स्वच्छता मानकों

महिला व् पुरूषो के लिए स्वच्छता गृह
सिल्लोड शहर में महिला व् पुरूषो के लिए स्वच्छता गृह के अभाव से काफी मुश्किलें आती थी. इसलिए सिल्लोद नगर पालिका ने इस विशिष्ट योजना अंतर्गत शहर में अनेक जगहों पर स्वच्छता गृहो की व्यवस्था की

DSC_0115

DSC_0117

राजीव गांधी जीवनदायी आरोग्य योजना
राजीव गांधी जीवनदायी आरोग्य योजना काँग्रेस सरकार द्वारा लाइ गयी संजीवनी योजना है. यहाँ से आरोग्य सुविधा हर गरीब तक पहुंचेगी। भारत में सर्वप्रथम यह योजना सिल्लोड़ में मा. आ. अब्दुल सत्तार जी के प्रयत्नो से लायी गयी है. इससे सभी स्तरों के नागरिको को महत्वपूर्ण सुविधाये प्रदान कर उनका जीवनस्तर सुधरा जायेगा।

SpireColor200_1S035

नागरिको को कूड़ेदान बांटना
पुरे शहर का आरोग्य उत्तम रखने के उद्देश्य से, रस्ते पर कचरा नहीं फेका जाए इसके लिए मा. आ. अब्दुल सत्तार जी के नेतृत्व में सिल्लोड न.प. ने निलकमल कंपनी के २० किलो क्षमता के १० हजार कूड़ेदान शहर में बांटे। इस प्रयास को लोगो ने अच्छा प्रतिसाद दिया और अपने घर का कूड़ा अब नियमित रूप से घंटा गाडी के माध्यम से कचरा डेपो तक जा रहा है

SpireColor200_1S034

DSC_0205