खडकपूर्णा योजना

सिल्लोड शहरको आज खेळणा मध्यम प्रकल्प से पाणी पुरवठा किया जाता है. इस पाणीपुरवठा योजना से प्रतिव्यक्ती ७० लि. इस प्रकार पाणी पुरवठा किया जाता है. पानी की उपलब्धता के अनुसार ये पाणी पुरवठा पर्याप्त नहीं है. इसके अलावा प्रगतिपथ पर अग्रणी शहर में नागरिक बस्तियां तेजी से बढ़ रही है.
भविष्य में पर्याप्त पानी नहीं मिलने से भीषण पाणी की कमी का खतरा मंडरा रहा है.

श्री अब्दुल सत्तार जी ने यह प्रश्न विधानसभा में सबके सामने प्रस्तुत किया और इसलिए आज बुलढाणा जिल्हे के खडकपूर्णा प्रकल्प से सिल्लोड शहर को ४.४५७ दशलक्ष घनमीटर इतना आरक्षण मिला है.

श्री अब्दुल सत्तार जी के प्रयत्नो से सिल्लोड – भोकरदन पाणीपुरवठा योजना को राज्य शासनने त्वरित मंजुरी दे दी है . इस के सर्वेक्षण का काम पूर्ण हो गया है और योजना के अंदाजपत्रक का काम जोरो पर है.

खडकपूर्णाका पाणी सिल्लोड में आने के बाद प्रतिव्यक्ती १३५ लिटर के हिसाब से पाणी पुरवठा किया जाएगा तथा इस योजना के माध्यम से २०४० तक शहर वासियो की पानी की तकलीफ मिट जाएगी। पानी की उपलब्धता से सिल्लोडके औद्योगिक क्षेत्रो कभी बड़े पैमाने पर विकास हो रहा है . आज की पाणी पुरवठा योजना मात्र सन २०३६ तक ही मंजुर आहे. परन्तु दूरदृष्टि वाले मा. आ. अब्दुल सत्तार जी ने अगले ५० वर्षो के भविष्य का नियोजन अभी से कर लिया है.

Khadakpurna-3

Khadakpurna-2