शहर में सभी को स्वच्छ जल

पहले पानी के लिए सिल्लोड के नागरिकों को काफी संघर्ष करना पड़ता था. हालांकि अगर आज की परिस्थिति देखे तो माननीय श्री अब्दुल सत्तार ने बाहर परिवर्तन लाये है . श्री अब्दुल सत्तार की अध्यक्षता में नगर ​​परिषद ने पानी की वितरण व्यवस्था का सुनियोजन कर इस समस्या का हल निकाला। यह उल्लेखनीय है की कदिन गर्मी में भी सिल्लोद वासियो को मुबलक पानी मिला।

केन्द्र सरकार योजना अंतर्गत 40 लाख लीटर क्षमता के जल शुद्धिकरण केंद्र तथा ऐसे ५ और जल कुम्भ कार्यान्वित किये गए है. शहर के चारों कोनो में अर्थात भराडी रोड, टिळकनगर, शिक्षक कॉलनी, इदगाह, भोकरदन रोड, रजाळवाडी व म्हसोबा मंदिर के पीछे जल शुद्धिकरण केंद्र बनाये गए है. पाइप लाइन वितरण प्रणाली को बड़े पैमाने पर विकसित किया गया है. आज, शहर में 72 किमी पेट लाइन का निर्माण कर के एक उल्लेखनीय रिकार्ड किया गया है. इस पाइप के माध्यम से शहर के हर हिस्से के परिवारों को नल कनेक्शन व् स्वच्छ और प्रचुर मात्रा में पीने का पानी नगर परिषद ने प्रदान किया है.

01sillod-manoj-17..11..2013

DSC_7266

DSC_7225

DSC_7262

DSC_0163

DSC_7270