सांस्कृतिक क्षेत्र को बढ़ावा देना

DSC_7721

सिलोड क्षेत्र की बड़ी सांस्कृतिक विरासत है । सांस्कृतिक क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए अब्दुल सत्तार के हर जन्मदिन पर पिछले 15 वर्षों से अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है । इस माध्यम से शेहर में शिवाजी महाराज की इतिहास कहानी बयान करने वाला देश का मशहूर मराठी नाटक ‘रायगडाला जेव्हा जाग येते’, जिन्हो ने देशभर कव्वाली के रूप से देश-भक्ति का संदेश दिया वह ख्यातनाम कव्वाल अहेसान भारती घुंगरूवाले का कव्वाली कार्यक्रम , लावणी कार्यक्रमों महारानी सुरेख पुणेकर का लावणी कार्यक्रम , मुशायरों कार्यक्रम जैसे मशहूर और लाजवाब कार्यक्रम हर साल बड़े धूमधाम से मनाये जाते है । सिल्लोड के कलाकारों को मंच दिलाने लिए आ. अब्दुल सत्तार की पहल से हलदा गाव मे राज्य स्तर पर ग्रामीण पर्यटन महोत्सव आयोजन किया गया । इस में अनेक कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन दिखाया । प्रतिवर्ष सिल्लोड में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर के अब्दुल सत्तारजी ने सांस्कृतिक विरासत बनाये रखने जो काम किया है वो लगभग किसी और राजनीतिक शख्स ने नही किया ।

DSC_5457