विद्यार्थियों के गुणवत्ता स्तर को बढाने की जरुरत- वि.अब्दुल सत्तारजी

Punya Nagari
सिल्लोड के कोलीवाडी जि.प. पाठशाला में अध्यापक गट सम्मलेन का आयोजन किया गया था| इस समय उन्होंने कहा की पिछले कुछ सालोंसे पलक विद्यार्थियों को निजी स्कुल में पढाई के लिए भेज रहे है| इससे जिप स्कुल की विद्यार्थीयोंकी संख्या दिन प्रति दिन घटती जा रही है| इस परिस्थिती में बदलाव के लिए जिप अध्यापकोंको विद्यार्थियों के गुणवत्ता स्तर बढाने की जरुरत है, एसा प्रतिपादन अब्दुल सत्तारजी ने इस कार्यक्रम में किया है|