हर तीन दिन बाद जलपूर्ती का नियोजन करो- अब्दुल सत्तार|

Sakal (2)
अजंता गाँव के ग्रामस्थ पेयजल की समस्या से जुज रहे है| इस समस्यापर हल निकालने हेतू अजंता ग्रामपंचायत में अब्दुल सत्तारजी के नेतृत्व में ग्रामसभा का आयोजन किया गया था| ग्रामसभा में नागरिकोंको सबोधित करतेहुए उन्होंने कहा की नियोजन न होने के कारण अजंता में नागरिकों को पंधारह दिन के बाद पानी मिल रहा है| लेकिन अब नियोजन करके तिन दिनों के बाद नागरिकोंको पानी की व्यवस्था करने की सूचना अब्दुल सत्तारजी ने संबंधित अधिकारियोंको दी है|